नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार सुबह अचानक जोरदार धमाके जैसी आवाज से अफरा-तफरी मच गई। घटना ऐसे समय में हुई जब शहर पहले से ही लाल किला विस्फोट को लेकर सतर्कता और दहशत के माहौल में है।

धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने इसे फिर से किसी विस्फोट की आशंका मान लिया और कुछ देर के लिए इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, जांच में सामने आया कि यह आवाज दरअसल एक डीटीसी बस का टायर फटने से हुई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। जांच में पता चला कि धौला कुआं की ओर जा रही बस का पिछला टायर अचानक फट गया था, जिससे तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रेडिसन होटल के पास धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को तुरंत भेजा गया था। स्थानीय पूछताछ में एक सुरक्षा गार्ड ने पुष्टि की कि यह आवाज बस के टायर फटने से आई थी।

पुलिस ने अपील की है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि या घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों ने स्थिति को पूरी तरह सामान्य बताया है और कहा कि किसी भी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है।