राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शिक्षण संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें इन संस्थानों को उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, दमकल विभाग और स्पेशल स्टाफ मौके पर पहुंच गए और दोनों संस्थानों को तत्काल खाली करा लिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। दोनों स्थानों पर पूरी तरह तलाशी ली जा रही है और सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह धमकी मेल के माध्यम से दी गई थी और जांच के लिए साइबर सेल की सहायता ली जा रही है।
सोमवार को भी मिले थे धमकी भरे ईमेल
इससे पहले सोमवार को राजधानी के तीन अन्य स्कूलों को भी बम विस्फोट की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई। इन मेल्स के बाद द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूलों और चाणक्यपुरी के नेवी चिल्ड्रन स्कूल को एहतियातन खाली कराया गया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, सभी स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की तकनीकी सहायता ली जा रही है। जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इस तरह के ईमेल मिले थे, जो बाद में जांच में झूठे निकले थे। ऐसे मामलों ने दिल्लीवासियों की चिंता को एक बार फिर बढ़ा दिया है।