नई दिल्ली। अमेरिका में युवाओं को डंकी रूट के जरिए भेजने के कथित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ा ऑपरेशन किया। ईडी ने दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए।
इस कार्रवाई में एजेंसी ने करीब चार करोड़ रुपये नकद और 300 किलो से अधिक चांदी को अपने कब्जे में लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी लंबी और व्यवस्थित जांच के तहत की गई, जिसमें वित्तीय लेन-देन और अन्य संदिग्ध गतिविधियों के सबूत जुटाए गए।
ईडी का कहना है कि अब तक हुई कार्रवाई से मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी और अवैध तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले गिरोह के तार धीरे-धीरे उजागर होंगे।