मंगलवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के नंगली डेयरी में झुग्गी बस्तियों का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि इलाके के निवासी अपने घरों पर बुलडोजर चलने के डर में जी रहे हैं। आतिशी ने लोगों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी उनके घरों को बचाने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा और अदालत तक हर मंच पर संघर्ष करेगी।
सरकार पर घर तोड़ने की तैयारी का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार नंगली डेयरी की झुग्गियों को गिराने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा कि जीवनभर की कमाई से बनाया छोटा सा घर अब टूटने की कगार पर है। आतिशी ने कहा कि भूमिहीन कैंप, मद्रासी कैंप और वजीरपुर के बाद अब मटियाला के गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा नोटिस जारी कर इन बस्तियों को उजाड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
‘झुग्गी हटाओ’ नहीं, ‘झुग्गी बचाओ’ की लड़ाई लड़ेगी आप
आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े नेता झुग्गियों में जाकर वादे करते हैं कि जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे। लेकिन सत्ता में आते ही उन्हीं झुग्गियों को गिरा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों की लड़ाई पहले भी लड़ी है और आगे भी लड़ेगी।
‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’ का लगाया आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि झुग्गियों की जगह मकान देने का दावा खोखला साबित हुआ है। आज स्थिति यह है कि जहां झुग्गियां थीं, वहां मैदान बना दिए गए हैं। आतिशी ने बताया कि पार्टी इस अन्याय के खिलाफ कोर्ट में भी केस लड़ेगी और इसके लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता की नियुक्ति कर ली गई है।
‘सिर्फ दीवारें नहीं, सपने तोड़ रही है सरकार’
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दीवारें गिराने का मामला नहीं है, बल्कि सरकार गरीबों के सपनों और उनके भरोसे को तोड़ने का काम कर रही है। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि वे वर्षों से यहां रह रही हैं और अब उनके आशियाने को तोड़े जाने की नौबत आ गई है।