शाहदरा में आग का कहर: चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना थाना फर्श बाजार क्षेत्र के एक प्लॉट में हुई। पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना 18 मई को सुबह 3:50 बजे मिली। सूचना मिलते ही आईओ एएसआई सतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पीसीआर कॉल में बताया गया कि एक घर में आग लगी है, लेकिन किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं थी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग घर के भूतल पर ई-रिक्शा को चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हादसा शाहदरा के विश्वास नगर में हुआ। आग और धुएं के चलते घर के अंदर छह लोग बेहोश हो गए। सभी को तुरंत हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मौके पर पहुंची क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की पुष्टि के लिए मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here