नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। कम दृश्यता के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव हवाई यातायात पर पड़ा है। कोहरे की वजह से कई उड़ानों में देरी और बदलाव की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की अपील की है।

एयर इंडिया ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे की स्थिति को देखते हुए परिचालन पर नजर रखी जा रही है और असुविधा कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। एयरलाइन ने बताया कि छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए उसकी टीमें चौबीसों घंटे सक्रिय हैं, ताकि सेवाएं जल्द से जल्द सामान्य की जा सकें।

इन शहरों की उड़ानों पर असर की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली के साथ-साथ उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा बना रह सकता है। इसके चलते दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, लखनऊ, वाराणसी और पटना से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई है, जिसका असर पूरे उड़ान नेटवर्क पर भी दिख सकता है।

एयर इंडिया ने कहा है कि देरी या रद्द होने की स्थिति में ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद के लिए उपलब्ध रहेगा और वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यात्रियों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। एयरलाइन ने दोहराया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एडवाइजरी के तहत ‘फॉगकेयर पहल’ के अंतर्गत चयनित उड़ानों के यात्रियों को अग्रिम सूचना दी जाएगी। इसमें बिना अतिरिक्त शुल्क के उड़ान बदलने या बिना जुर्माने के पूरा रिफंड लेने का विकल्प मिलेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जांच लें।

इंडिगो की भी अपील
उधर, इंडिगो ने भी घने कोहरे को देखते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि चंडीगढ़ और अमृतसर में कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे इन शहरों से संचालित उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लें।

एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि हालात सामान्य होते ही नियमित सेवाएं बहाल करने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं और यात्रियों के सहयोग के लिए आभार जताया है।