बारापूला प्रोजेक्ट का पुनः शिलान्यास, दिसंबर तक पूरा करने का वादा

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सोमवार को बारापूला प्रोजेक्ट (सराय काले खां से मयूर विहार) का दोबारा शिलान्यास किया। उन्होंने दावा किया कि इस परियोजना को इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

परियोजना की समीक्षा और निर्देश

प्रवेश वर्मा ने परियोजना स्थल का दौरा कर इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने ठेकेदारों को काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए ताकि निर्माण समय पर पूरा हो सके।

पिछली सरकार पर निशाना

मंत्री ने इस परियोजना में देरी का जिम्मेदार पिछली सरकार को ठहराया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की वादाखिलाफी और लापरवाही के चलते यह प्रोजेक्ट अब तक अटका पड़ा था। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए सिरे से शिलान्यास कर अब इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

दिसंबर में पूरा होगा कार्य

प्रवेश वर्मा ने भरोसा जताया कि इस बारापूला प्रोजेक्ट को दिसंबर तक हर हाल में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा, ताकि सराय काले खां से मयूर विहार के बीच आवागमन में सुगमता आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here