दिल्ली में गैंगरेप का आरोपी हिस्ट्रीशीटर जावेद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिस पर गैंगरेप सहित 36 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी जावेद को वजीराबाद इलाके के यमुना पुश्ते से 26 अप्रैल को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान जावेद ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, हालांकि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, जावेद एक युवती से हथियार के बल पर गैंगरेप के मामले में फरार चल रहा था। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में थी। आरोपी की लोकेशन मिलते ही टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही वह कार से उतरा, दो सादा वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया
इस कार्रवाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी आरोपी को दबोचते दिख रहे हैं। वीडियो 6 मिनट 31 सेकंड का है और 26 अप्रैल की रात 8:28 बजे का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जावेद को काबू में करने के बाद पुलिसकर्मी उसे ज़मीन पर दबोचे रखते हैं।

बरामद हुए हथियार
आरोपी के पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जावेद का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है और वह कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अब उससे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here