दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
तीन मंजिलों तक फैली आग
आग की लपटें लाइब्रेरी की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गईं। आग लगने का समय सुबह करीब 9:40 बजे बताया गया है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
लोगों में दहशत का माहौल
आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग खौफ में आ गए। कॉलोनी में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।