इस्लामिक देशों ने की पहलगाम हमले की निंदा, कई देशों के नेताओं ने की पीएम मोदी से बात

नई दिल्ली। पहलगाम घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद विश्व भर में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों की इस कायराना हमले की चर्चा हो रही है। गुरुवार को जापान के पीएम शिगेरू ईशीबा, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, जार्डन के किंग अबदुल्लाह द्वितीय ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फोन किया और उक्त हमले पर अपना रोष व दुख प्रकट किया। जापान और इजरायल भारत के सबसे करीबी रणनीतिक साझेदार देश हैं।

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

इन सभी राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने हालात की पूरी जानकारी दी और इसके लिए सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराते हुए यह भी कहा कि, भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।

इन नेताओं के अलावा ईराक, कुवैत, कतर जैसे खाड़ी क्षेत्र के सारे इस्लामिक देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति संवेदना जताई है।

उधर, भारत ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को और ज्यादा बेनकाब करने के लिए नई दिल्ली स्थित कई देशों के राजनयिकों को बुला कर स्थिति से अवगत कराया।

विदेश सचिव ने कई देशों से की बात 

विदेश सचिव विक्रम मिसरी की तरफ से जिन देशों के राजनयिकों को बुलाया है उसमें जी-20 संगठन के तकरीबन सारे देश शामिल हैं। भारत की तरफ से इन देशों को पहलगाम हमले से जुड़े सारे पहलुओं के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि इस तरह के वारदात को सीमा पार सहयोग के बिना अंजाम नहीं दिया जा सकता।

मिसरी ने इन राजनयिकों को बताया कि, “आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो-टोलेरेंस की नीति पहले से भी ज्यादा पुख्ता होगी।”इस बैठक में अमेरिका, जापान, रूस, चीन, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, यूएई, कतर, जर्मनी, मलेशिया के राजदूतों ने हिस्सा लिया।विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि, “पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री को सीमा पार आतंकवाद के वहशियाना प्रकृति के बारे में बताया। भारत हमला करने वालों और उनको समर्थन करने वालों को दंड दिलाने को लेकर ²ढ़ है।” इटली की पीएम जोर्जियो मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो के साथ हुई वार्ता में भी पीएम मोदी ने तकरीबन इन्हीं बातों को दोहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here