झालावाड़ हादसा: संसद में विरोध प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर ने इकरा हसन को थमाया पोस्टर

संसद के मानसून सत्र के दौरान नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन भी वहां पहुंचीं और उन्होंने भी चंद्रशेखर द्वारा दिए गए पोस्टर को हाथ में लिया। इस पोस्टर पर लिखा था— “हम तो पाठशाला समझ रहे थे, ये तो आपकी मृत्युशाला थी। मृतक छात्र— झालावाड़।” इकरा हसन ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर भी साझा की है।

सांसद ने हादसे को बताया लापरवाही की उपज

चंद्रशेखर ने इस दुखद घटना को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के मनपसंद गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी का जर्जर भवन अचानक ढह गया। इस हादसे में सात मासूम बच्चों की जान चली गई जबकि 11 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।

सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि वर्षों से जर्जर भवनों की अनदेखी, शिक्षा को लेकर उदासीनता और ग्रामीण बच्चों की जान की कोई कीमत न समझने वाली मानसिकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि संसद परिसर में किया गया यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि व्यवस्था को झकझोरने का प्रयास है।

चार अहम मांगें रखीं सांसद ने

सांसद चंद्रशेखर ने राजस्थान सरकार के समक्ष चार प्रमुख मांगें भी रखीं—

  1. हादसे में घायल बच्चों को उच्चतम चिकित्सीय सुविधा और समुचित पुनर्वास मुहैया कराया जाए।
  2. मृतक बच्चों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और स्थायी मदद दी जाए।
  3. घायल बच्चों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि और दीर्घकालिक देखभाल सुनिश्चित की जाए।
  4. राज्य के सभी सरकारी स्कूल भवनों का तत्काल सुरक्षा ऑडिट हो और दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाए।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन यह जरूरी है कि इस बार जांच सिर्फ औपचारिकता बनकर न रह जाए, बल्कि इसके ठोस नतीजे सामने आएं। उन्होंने कहा कि देश में अक्सर जांचें सच्चाई को दबाने का जरिया बन जाती हैं, जिसे इस बार रोकना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here