नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने उस बंगले को स्टेट गेस्ट हाउस में बदलने की योजना तैयार की है, जो कभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक आवास था। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण चर्चाओं में आए इस आवास को अब नई पहचान दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित गेस्ट हाउस में एक कैफेटेरिया भी होगा, जहां पारंपरिक भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। इसे दिल्ली के अन्य राज्य भवनों की तरह आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत बंगले में आधुनिक पार्किंग, वेटिंग हॉल और अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। फिलहाल यह बंगला खाली है और इसे स्टेट गेस्ट हाउस में बदलने का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। हालांकि, योजना को लागू करने से पहले उच्च अधिकारियों की अंतिम मंजूरी अभी मिलनी बाकी है।