नई दिल्ली। ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई एक पुराने रेप केस से जुड़ी है जिसकी जांच लंबे समय से चल रही थी। मामला न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज है और गिरफ्तारी के बाद उन्हें वहीं ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह केस कई साल पुराना है और इसकी जांच में नई जानकारियाँ सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता महिला और समीर मोदी की ओर से जुड़े वकीलों के बीच समझौते की बातचीत भी हुई थी, जिसमें महिला ने 50 करोड़ रुपये की मांग रखी थी। हालांकि समझौता न होने पर मामला आगे बढ़ा।
फिलहाल समीर मोदी पुलिस हिरासत में हैं। गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर उनके परिजन और वकील भी थाने पहुंचे। परिवार इस समय वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सलाह कर रहा है, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।
परिवारिक संपत्ति विवाद पृष्ठभूमि में
समीर मोदी का परिवार पहले से ही विवादों में घिरा रहा है। उनके पिता केके मोदी की लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर मां बीना मोदी और भाई-बहनों के बीच अदालत में लंबे समय से मुकदमा चल रहा है।
समीर मोदी का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले वर्ष उन्होंने अपनी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि बीना मोदी ने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की बोर्ड बैठक के दौरान पीएसओ के जरिए उन पर हमला करवाया और उन्हें कंपनी से बाहर करने की साजिश रची। हालांकि बीना मोदी ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था।