दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। राकेश किशोर, जिन्हें हाल ही में बी.आर. गवई ने माफ कर दिया था, पर कुछ वकीलों ने कोर्ट परिसर में चप्पलों और धक्का-मुक्की के जरिए हमला किया।

सूत्रों के अनुसार, राकेश किशोर कोर्ट में उपस्थित थे, तभी कुछ वकीलों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमला करने वाले वकीलों ने उन्हें धक्का दिया और चप्पलों से मारपीट की। कोर्ट सुरक्षा कर्मियों की तत्परता के कारण बड़ी मुश्किल से राकेश किशोर को सुरक्षा में बाहर निकाला गया।

इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और वकील समाज में उठ रही अशांति को भी उजागर किया है। फिलहाल पुलिस और कोर्ट प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।