दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग पर मंगलवार को भारी जाम की स्थिति देखी गई। कांवड़ यात्रा के कारण इस मार्ग का एक हिस्सा बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई लोग दो घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक में फंसे रहे। नोएडा रोड और कालिंदी कुंज के बीच की सड़कों पर जाम की गंभीर स्थिति बनी रही। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही इस संबंध में यात्रा मार्गों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लागू हुई ट्रैफिक व्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा के चलते 13 जुलाई से 23 जुलाई तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। पुलिस के अनुसार, इस दौरान भारी संख्या में कांवड़िये नोएडा, कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड से होकर फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान की ओर जाएंगे। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए कुछ मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित की गई है।
इन मार्गों पर लागू हैं प्रतिबंध
- आगरा कैनाल रोड (कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर) का आधा हिस्सा बंद कर दिया गया है।
- कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाला आधा कैरिजवे भी बंद है।
इसके कारण इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है और भीड़भाड़ की स्थिति बनी हुई है।
इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे नोएडा से दिल्ली की यात्रा के लिए कालिंदी कुंज मार्ग की बजाय डीएनडी फ्लाईवे या आश्रम मार्ग का इस्तेमाल करें। वहीं फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्री बदरपुर, आश्रम और डीएनडी के रास्ते मथुरा रोड होते हुए अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
आपातकालीन वाहनों को विशेष अनुमति
आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे पुलिस, एम्बुलेंस और अग्निशमन विभाग को आवश्यक ड्यूटी के दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर प्रवेश की अनुमति है, लेकिन उन्हें भी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि जाम से बचा जा सके।