दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रचार तेज कर दिया है। शुक्रवार को पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने नारायणा और शालीमार बाग में रोड शो कर प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे।
रोड शो के दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से नाराज है और उपचुनाव में उसे कड़ा संदेश देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अब काम-आधारित राजनीति चुनने का अवसर मिला है। आतिशी के अनुसार, केजरीवाल सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देते हुए गरीब परिवारों की मदद की, जबकि भाजपा सरकार पर उन्होंने झुग्गी बस्तियों को उजाड़ने का आरोप लगाया।
आतिशी ने दावा किया कि पांडव नगर और आसपास के क्षेत्रों में पहले टूटी सड़कें, उपेक्षित पार्क और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का कारण थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने वहां की स्थिति में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे जनप्रतिनिधियों को समर्थन देना चाहिए जो काम करते हैं, न कि उन लोगों को जो विकास बाधित करते हैं।
शालीमार बाग में हुए रोड शो के दौरान आतिशी ने यह भी कहा कि क्षेत्र के लोग भाजपा की स्थानीय नेतृत्व से असंतुष्ट हैं क्योंकि चुनाव के बाद विकास कार्य ठप पड़ गए। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा को सभी 12 सीटों पर हार झेलनी पड़ेगी।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पांडव नगर के मतदाताओं ने हमेशा AAP को समर्थन दिया है और काम की राजनीति को सराहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के सत्ता संभालते ही यहां विकास कार्य रुक गए और पार्कों व सामुदायिक स्थलों के लिए आवंटित फंड का सही उपयोग नहीं किया गया।