नरेला में युवती की हत्या: इंजीनियर ने छठी मंजिल से फेंककर ली जान, पुलिस पर किया पथराव

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक इंजीनियर ने अपने परिचय की युवती को छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बावजूद पुलिस ने सूझबूझ से उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी की पहचान दीपक नामक युवक के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, उसने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की थी। मृतका की पहचान साधना सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की निवासी थीं।

बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत हो रही है और वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here