नई दिल्ली। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने यूएपीए के तहत दर्ज एफआईआर के मद्देनजर डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. मुज्जमिल शकील और डॉ. शाहीन सईद के नाम आईएमआर/एनएमआर से हटा दिए हैं।

लाल किला धमाके के बाद राजधानी के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लाजपत नगर, नेहरू प्लेस और सरोजिनी नगर में पुलिस ने तीन शिफ्टों में पैनी निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि बाजारों को हाई-विजिबिलिटी जोन घोषित किया गया है और दुकानें, पार्किंग क्षेत्र और फुटपाथ पर संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

सभी वाहनों, खासकर दोपहिया वाहन, की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने बाजार संघों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी छोटी सूचना को भी गंभीरता से लिया जा सके।

डीसीपी (ट्रैफिक), नई दिल्ली रेंज राजीव कुमार ने बताया, “हमारी प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है। तीन शिफ्टों में लगातार गश्त के जरिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि राजधानी में अफवाह और डर का माहौल न बने और लोग पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें।”