ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। 23 अप्रैल को हुई सैन्य कार्रवाई के बाद भारत ने जिन देशों से बातचीत की है, उन्हें स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर पाकिस्तान ने गोलीबारी की, तो भारत भी जवाबी कार्रवाई करेगा। एक सैन्य सूत्र के मुताबिक, पाकिस्तान की दुस्साहसपूर्ण हरकतों पर भारत की प्रतिक्रिया सख्त और स्पष्ट रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के परमाणु निवारक को महज दिखावा करार दिया है।
सूत्र ने बताया कि भारत ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पाकिस्तान में अब कोई भी स्थान उनके लिए सुरक्षित नहीं है। आतंकवादी अब एक जगह से प्रशिक्षण लेकर हमले नहीं कर सकते और फिर दूसरी जगह जाकर सुरक्षित जीवन नहीं जी सकते। यदि वे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर सुरक्षित ठिकानों पर रहने की सोचते हैं, तो यह उनकी भूल होगी। भारत की ओर से पलटवार निश्चित है।
सीजफायर समझौते के बावजूद 10 मई को पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइलें भेजने की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि ऐसे उल्लंघनों के गंभीर परिणाम होंगे।
कश्मीर पर भारत का रुख स्पष्ट
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी, क्योंकि अब केवल पीओके का ही सवाल बचा है। सैन्य कार्रवाई पर चर्चा सिर्फ डीजीएमओ स्तर की वार्ता के माध्यम से ही होगी, और इसमें किसी तीसरे देश या पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है।
हमला होगा तो जवाबी कार्रवाई दोगुनी
सेना ने बताया कि पाकिस्तान रात में हमले की रणनीति अपनाता रहा है। हालांकि, आज सुबह 5 बजे से माहौल शांत है, लेकिन पाकिस्तान के कदमों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अगर पाकिस्तान हमला करता है, तो भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई दोगुनी होगी। भारतीय सेना ने बहावलपुर और मुरीदके जैसी जगहों पर प्रभावी कार्रवाई कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। आतंकवादियों को यह समझ लेना चाहिए कि अब भारत पर हमले करना उनकी सामान्य प्रक्रिया नहीं हो सकती।