दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बढ़ते प्रभाव के साथ वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी में हवा में घुला प्रदूषित धुआँ लोगों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और खांसी जैसी परेशानियों से नागरिक परेशान हैं।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज भी “बेहद गंभीर” श्रेणी में बना हुआ है। कई इलाकों का AQI 400 से ऊपर है, जो रेड जोन में आता है। इन इलाकों में अलीपुर (410), आनंद विहार (411), अशोक विहार (422), बवाना (436), चांदनी चौक (420), डीटीयू (427), द्वारका सेक्टर 8 (401) और रोहिणी (422) शामिल हैं।

इसके अलावा कुछ इलाकों का AQI 300-400 के बीच दर्ज किया गया है। इनमें मथुरा रोड (348), कर्णी सिंह (395), दिलशाद गार्डन (310), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (362), ओखला फेज 2 (395), RK पुरम (394) और सीरिफोर्ट (393) शामिल हैं। गाजियाबाद का AQI 428, गुरुग्राम 311 और नोएडा 400 है।

AQI पोर्टल aqi.in के अनुसार, दिल्ली की हवा और भी खराब हो गई है। राजधानी का AQI 517 पर पहुँच गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों ने बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-3) लागू किया है, लेकिन जमीन पर प्रदूषण कम करने के प्रयास अभी तक प्रभावी नहीं साबित हुए हैं। राजधानी के कई क्षेत्रों में खुले में कूड़ा जलाना, निर्माण सामग्री सड़कों पर फैलाना और गैर-अनुमोदित डीजल जेनरेटर चलाना जैसी गतिविधियाँ जारी हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में ठंड बढ़ रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को तापमान में गिरावट की संभावना है और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।