आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर निजी स्कूलों के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूल अब शिक्षा के केंद्र नहीं, बल्कि माफिया गतिविधियों के गढ़ बनते जा रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक उपयोगकर्ता ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दावा किया गया कि प्रशांत विहार के एक स्कूल में उन छात्रों को जबरन रोक कर रखा गया, जो स्कूल वैन से नहीं आते थे। वीडियो के अनुसार, ऐसे बच्चों को केवल इसलिए रोका गया क्योंकि उनके अभिभावक खुद उन्हें लेने आए थे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा, “दिल्ली में मासूम बच्चों को स्कूल में रोक कर रखना उन्हें सज़ा देने जैसा है, क्योंकि उनके माता-पिता स्कूल वैन के नाम पर हो रही लूट से बचना चाहते हैं।”
उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अब शिक्षा के मंदिर नहीं, बल्कि भय और दबाव का केंद्र बनते जा रहे हैं। बच्चों को डरा कर और अभिभावकों को धमका कर आखिर भाजपा क्या हासिल करना चाहती है? क्या मानवीयता नाम की कोई चीज़ बची है सरकार में?”
सिसोदिया ने सरकार से इस तरह की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।