दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार शाम मौसम अचानक बदल गया। सुबह हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। शाम होते-होते राजधानी के साथ-साथ नोएडा में भी जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश का असर दुर्गा मां के विसर्जन स्थलों पर भी देखा गया। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 4 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिम भारत में नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौसम प्रभावित करेगा। पूर्वोत्तर अरब सागर और सौराष्ट्र तट पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़ी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पूर्वी राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश तक ट्रफ बन गई है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है।
मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को भी दिल्ली में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इन दोनों दिनों बादल छाए रहेंगे और विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है।