नई दिल्ली: राजधानी के ऐतिहासिक लाल किला मैदान में गुरुवार को विजयादशमी के अवसर पर भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने पारंपरिक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया और विजयादशमी के संदेश को मानवता की जीत से जोड़ा।

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छाई की विजय ही मानवता को शक्ति देती है। उन्होंने भारतीय सेना के हालिया ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आतंकवाद रूपी रावण पर मानवता की जीत का प्रतीक है। उन्होंने देश की रक्षा करने वाले हर जवान को नमन करते हुए उनके साहस और बलिदान के लिए आभार व्यक्त किया।

बारिश ने बिगाड़ा पीएम मोदी का कार्यक्रम
दूसरी ओर, बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दशहरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। वे पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित श्रीरामलीला कमेटी, इंद्रप्रस्थ के समारोह में शामिल होने वाले थे। खराब मौसम की वजह से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का भी दशहरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।