नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सोमवार रात उस समय दहल उठी जब ऐतिहासिक लाल किले के पास जोरदार धमाका हुआ। तेज आवाज और आग की लपटों से पूरा इलाका कुछ देर के लिए अफरातफरी में बदल गया। घटना के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह 11 बजे उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें गृह सचिव, आईबी निदेशक, एनआईए के डीजी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। बैठक में अब तक की जांच रिपोर्ट और सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा होगी।
आतंकी साजिश की आशंका, चार संदिग्ध हिरासत में
जांच एजेंसियों को धमाके के पीछे आतंकी साजिश की संभावना नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने मामला यूएपीए (UAPA) के तहत दर्ज करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है, हालांकि अब तक घटना के पीछे की असली वजह या संगठन का नाम सामने नहीं आया है।
9 की मौत, 20 घायल – कई वाहन तबाह
धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ। विस्फोट की चपेट में आने से 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, वहीं मेट्रो स्टेशन के शीशे भी टूट गए।
14 साल बाद दिल्ली में बड़ा विस्फोट
यह घटना 2011 में दिल्ली हाई कोर्ट धमाके के बाद राजधानी में हुआ सबसे बड़ा विस्फोट मानी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका हुंडई i20 कार में हुआ था। विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कार के पुर्जे 250 मीटर दूर तक जा गिरे। जांच दल को आशंका है कि इसमें RDX जैसे हाई-ग्रेड विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस, एनआईए और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर जांच में जुटी हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।