नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. उमर के पूरे सफर का रूट मैप दिल्ली पुलिस ने तैयार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि उमर ने हरियाणा से दिल्ली तक का मार्ग बेहद योजनाबद्ध तरीके से तय किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते आया। बीच में ढाबे पर भोजन किया और रात अपनी कार में ही गुजारी। 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद पता चला कि उसने हर कदम सोच-समझकर उठाया और निगरानी से बचने के लिए कई सावधानियां बरती।

जांच में यह भी सामने आया कि धमाके से पहले उमर हरियाणा के फिरोजपुर में था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 7:30 बजे वह फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के पास देखा गया, 8:13 बजे बदरपुर टोल पार किया और फिर ओखला, औद्योगिक क्षेत्र, कनॉट प्लेस और पूर्वी दिल्ली होते हुए दोपहर तक अशोक विहार पहुंचा। अशोक विहार में उसने ढाबे पर भोजन किया और कुछ समय रुका।

इसके बाद उमर केंद्रीय दिल्ली लौटा और आसफ अली रोड स्थित मस्जिद में नमाज अदा की। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान उसने किसी से संपर्क किया या निर्देश प्राप्त किए होंगे। दोपहर 3:19 बजे उसकी सफेद ह्यूंडई i20 कार लाल किला परिसर की पार्किंग में दाखिल हुई और लगभग तीन घंटे खड़ी रही। शाम 6:22 बजे कार पार्किंग से निकली और लाल किला मेट्रो स्टेशन की ओर बढ़ी। आधे घंटे बाद कार में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए।

जांच में यह भी पता चला कि उमर पहले शिक्षित और पेशेवर था, लेकिन पिछले दो वर्षों में कट्टरपंथ की ओर झुका। वह कई संदिग्ध मैसेजिंग ग्रुप्स से जुड़ा था। डीएनए जांच ने पुष्टि की है कि धमाके के वक्त कार चला रहा व्यक्ति डॉ. उमर ही था। उमर की मां के डीएनए सैंपल विस्फोट स्थल से मिले अवशेषों के साथ मेल खा गए हैं।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, टोल डेटा, जीपीएस ट्रेस और मोबाइल टॉवर रिकॉर्ड का इस्तेमाल करते हुए उमर की गतिविधियों का घंटेवार टाइमलाइन तैयार किया है, जिससे उसकी योजनाबद्ध रूपरेखा स्पष्ट हो गई है।