देश में बाल तस्करी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. एक मामले में सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट ने सभी लापता नवजात बच्चों को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग और किडनैप किए गए बच्चों को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस को चार हफ्ते का समय दिया.

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि दिल्ली के अंदर और बाहर नवजात बच्चों का अपहरण करने और उन्हें बेचने में शामिल गिरोहों के मुद्दे की जांच के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने द्वारका इलाके में कई नवजात बच्चों की तस्करी के मामले की जांच का जिम्मा संभाल रहे दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

बद से बदतर होती जा रही स्थिति- पारदीवाला

जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उन्होंने संबंधित पुलिस थाने को गिरोह की सरगना पूजा को गिरफ्तार करने और तीन लापता बच्चों का पता लगाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.