दिल्ली के सीलमपुर में हाल ही में 17 साल के कुनाल का मर्डर हुआ. इस हत्याकांड की पुलिस जांच कर रही है. इस केस में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा, साहिल और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही कई छोटे संदिग्ध भी हैं जो अब पुलिस हिरासत में हैं. आगे की जांच जारी है.
इस मर्डर केस की मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा और उसके चचेरे भाई साहिल और दिलशाद है. इन तीनों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ‘लेडी डॉन’ को शनिवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
जिकरा ने किया बड़ा खुलासा
लेडी डॉन जिकरा से इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जिक्रा ने बड़ा खुलासा किया. उसने पुलिस को बताया कि पिछले साल नवंबर में उसके चचेरे भाई साहिल पर दो लड़कों, लाला और शंभू, जो कुनाल के दोस्त थे उन्होंने हमला किया था. हालांकि कुनाल भी इस हमले में मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने के चलते उसका नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया गया था. जिक्रा और साहिल को लगा कि हमले के लिए कुनाल जिम्मेदार है और उन्होंने बदला लेने का फैसला किया.
कैसे हुआ मर्डर
पुलिस ने बताया कि सीलमपुर में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे नाबालिग कुनाल की उसके घर से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई थी. दरअसल, इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के लिए कुनाल दूध लेने के लिए दुकान जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि कुनाल पर हुए हमले के बाद उसको तुरंत पास ही के जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. कुनाल के परिवार का दावा है कि जिस समय कुनाल की हत्या हुई उस समय वहां पर जिक्रा नाम की महिला मौजूद थी.
कौन है लेडी डॉन जिक्रा?
सीलमपुर हत्याकांड में जो एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है वो लेडी डॉन जिक्रा का है. दावा किया जा रहा है कि जिक्रा अपने भाई दिलशाद और साहिल के साथ मिलकर एक गैंग चलाती है. साथ ही सोशल मीडिया पर वो हथियारों के साथ रौब जमाते हुए वीडियो भी अपलोड करती है. अधिकारियों ने बताया कि कुनाल पर हुए हमले के बाद उसको तुरंत पास ही के जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अधिकारी ने साथ ही बताया कि लेडी डॉन जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी