दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवा के साथ आसमान में धूल का गुबार छा गया, जिससे अधिकांश क्षेत्रों में धुंध की परत नजर आने लगी। कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे आए तेज आंधी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी धूल भरी आंधी का असर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, रात 10 से 11:30 बजे के बीच पालम स्थित IGI एयरपोर्ट पर दृश्यता 4500 मीटर से घटकर 1200 मीटर तक आ गई। इसकी वजह लगभग 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं थीं।
पूरे दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के कारण विजिबिलिटी में कमी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धूल के कारण सांस लेने में परेशानी और देखने में भी मुश्किलें हुईं।