नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह से ही तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों में बड़े पैमाने पर देरी और रद्दीकरण की स्थिति बनी हुई है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में आई समस्या के चलते अब तक 300 से अधिक उड़ानें प्रभावित हो चुकी हैं।
सुबह से ही यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों को जाने वाली उड़ानों में विलंब का असर पूरे देश के विमान संचालन पर दिखाई दे रहा है। कई ऐसी उड़ानें हैं जो दिल्ली से उड़कर अपने गंतव्य पर पहुंचती हैं और फिर दिल्ली लौटती हैं। इनमें देरी या रद्दीकरण का असर आने वाले समय में और बढ़ सकता है।
दरभंगा के लिए स्पाइसजेट की उड़ान को रद्द करना पड़ा है, जिससे प्रभावित यात्रियों को और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
तकनीकी खराबी की वजह
एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण उनकी उड़ानों में विलंब हो रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाली ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में खराबी आई है। इस वजह से नियंत्रक अब फ्लाइट प्लान को मैन्युअली प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो रही है।
डायल ने कहा कि तकनीकी टीमें समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में लगी हुई हैं और यात्रियों तथा हितधारकों से समझ और सहयोग की अपील की है।
सभी प्रभावित यात्रियों से अनुरोध
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि करें और एयरलाइन के अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे IGI Airport से रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, इसलिए इस तकनीकी खराबी का व्यापक असर देखा जा रहा है।