पकड़ी गई सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी; पुलिस ने लेडी डॉन समेत 3 को दबोचा

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लेडी डॉन जिकरा समेत 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन्हें नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की टीम ने पकड़ा है. सभी से पूछताछ जारी है. दो अन्य मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.

सीलमपुर में गुरुवार शाम कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था जब कुणाल दूध लेने दुकान जा रहा था. हत्या के बाद इलाके के लोग पलायन की बात कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां आए दिन हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, अब तक 7 लोगों की हत्या की जा चुकी है. इस हत्याकांड ने दिल्ली का माहौल गर्मा दिया है.

लोगों का पुलिस को अल्टीमेटम

वारदात के बाद से सीलमपुर में प्रदर्शन चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने खत्म करवा दिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि कल तक सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो दुबारा प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया और अब पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है.

हत्याकांड पर किसने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सीलमपुर में 17 साल के लड़के की हत्या दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस पर जवाब दें.

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने खुद पुलिस आयुक्त से बात की है. आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, कुणाल की हत्या बेहद चिंताजनक है. मैंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है.

कानून-व्यवस्था चरमरा गई है

भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है और इलाके में पोस्टर आदि हटाकर लोगों में विश्वास बहाल करने की कोशिश की जा रही है. जरूरत पड़ी तो योगी मॉडल अपनाया जाएगा. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, पिछले छह से आठ महीनों से हम कह रहे हैं कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here