दिल्ली से पटना जा रहे एयर इंडिया के विमान में एसी हुआ खराब, गर्मी से बेहाल हुए यात्री

दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में रविवार को यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों ने शिकायत की कि विमान में एयर कंडीशनिंग खराब होने के कारण उन्हें बिना एसी के ही बैठना पड़ा। गर्मी के बीच यात्रियों का हाल बेहाल था। इस दौरान विमान में सफर कर रहे पूर्व विधायक और आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।

ऋषि मिश्रा ने वीडियो में बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI2521 शाम करीब चार बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुई, लेकिन विमान के अंदर एक घंटे से एयर कंडीशनिंग काम नहीं कर रही थी। वीडियो में यात्री पंखे की जगह मैगजीन का इस्तेमाल करते हुए गर्मी से तड़पते नजर आए। उन्होंने कहा कि बच्चे और बुजुर्ग सभी बहुत परेशान थे, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा था।

इसके बाद मिश्रा के रिश्तेदार ने एयर इंडिया के एक्स (ट्विटर) पेज पर लिखा कि विमान में एसी न चलने की वजह से सैकड़ों यात्री तीन घंटे तक भीषण गर्मी में पड़े रहे, जिससे मेरे जीजा जो पूर्व विधायक हैं, अस्वस्थ हो गए। उन्होंने एयर इंडिया से भविष्य में इस समस्या को ठीक करने की अपील की।

इस पर एयर इंडिया ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत टीम को मदद के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि परिचालन कारणों से फ्लाइट में देरी हुई है और यात्रियों से क्षमा चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here