‘देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा’: एसएससी विवाद पर बोले केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में सोशल मीडिया पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश का युवा आज सड़कों पर है और उस पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह अपने भविष्य को लेकर सवाल कर रहा है।

केजरीवाल ने आगे लिखा, “SSC की परीक्षा लाखों युवाओं की ज़िंदगी को दिशा दे सकती है, लेकिन अगर पूरी चयन प्रक्रिया पर ही सवाल उठने लगें तो भरोसा कैसे बना रहेगा? ये लाठियां दरअसल युवाओं के सपनों और उनकी उम्मीदों को कुचलने की कोशिश हैं। आखिर कब तक सिस्टम उनकी मेहनत का मज़ाक उड़ाता रहेगा? अब जवाब देना पड़ेगा।”

परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप, प्रदर्शन जारी

SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भी जंतर-मंतर पर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग को लेकर “दिल्ली चलो” आह्वान के तहत एकत्र हुए। देश के विभिन्न राज्यों से आए युवाओं ने परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की मांग की। हालांकि, पुलिस की अनुमति न होने के कारण दोपहर तीन बजे के बाद उन्हें स्थल खाली करने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को कई छात्रों और शिक्षकों को हिरासत में लिए जाने से आंदोलन और तेज हो गया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच आयोजित फेज-13 परीक्षा में कई खामियां सामने आई हैं। 24 से 26 जुलाई तक की कुछ परीक्षाएं तकनीकी और प्रशासनिक वजहों से रद्द कर दी गईं, लेकिन छात्रों को स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। कुछ परीक्षार्थियों को अपने केंद्रों से हजारों किलोमीटर दूर भेजा गया, जैसे कि कानपुर के उम्मीदवारों को कर्नाटक तक जाना पड़ा। इसके अलावा, कई प्रश्न बार-बार दोहराए गए।

एग्जाम वेंडर पर भी सवाल

प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पहले यह जिम्मेदारी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के पास थी, लेकिन अब यह एक नई कंपनी को दे दी गई है, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड संदिग्ध बताया गया है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान लगातार तकनीकी समस्याएं, जैसे सिस्टम क्रैश, गलत उत्तर और सॉफ्टवेयर की खामियां सामने आईं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा कि जिस कंपनी को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पहले से ही ब्लैकलिस्टेड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here