दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई हिंसा के मामले में आरोपी यूट्यूबर की तलाश में दिल्ली पुलिस ने सैदनगली स्थित ट्रैक्टर कारोबारी के घर दबिश दी। हालांकि, आरोपी मौके पर नहीं मिला। पुलिस को उसकी लोकेशन के आधार पर यह कार्रवाई करनी पड़ी।
सात जनवरी को तुर्कमान गेट में दिल्ली नगर निगम की टीम मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एसएचओ और पांच अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और कुछ को गिरफ्तार भी किया गया। सैदनगली थाना प्रभारी विकास सहरावत ने बताया कि इस हिंसा को भड़काने में एक दिल्ली के यूट्यूबर का नाम सामने आया है।
रविवार की रात आरोपी की लोकेशन सैदनगली में मिली। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मोहल्ला कुरैशियान में छापा मारने पहुंची। लेकिन आरोपी घर पर मौजूद नहीं था, और पुलिस टीम बाद में वापस दिल्ली रवाना हो गई।