लाल किला के पास हुए हालिया धमाके के बाद विंध्यधाम क्षेत्र को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि अब धाम को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को ही पहचान पत्र दिखाने पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति मिल रही है।
सुरक्षा की दृष्टि से धाम के पुरानी वीआईपी चौराहा से गेट नंबर एक, बंगाली तिराहा से न्यू वीआईपी गेट नंबर दो और बरतर तिराहा से सदर बाजार होते हुए गेट नंबर तीन तक के क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। विंध्य कॉरिडोर में पुलिस, एलआईयू और अन्य खुफिया एजेंसियों की टीमें संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को दोगुना किया गया है। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। मंडलायुक्त राजेश प्रकाश, आईजी आरपी सिंह, डीएम पवन कुमार गंगवार और एसएसपी सोमेन बर्मा ने रातभर पुलिस फोर्स के साथ जिले के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा का जायजा लिया।
पहले विंध्यधाम में 84 पुलिसकर्मी तैनात थे, अब सुरक्षा बढ़ाकर इनकी संख्या 100 कर दी गई है। सभी प्रवेश द्वार पर वाहनों और व्यक्तियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। साथ ही कॉरिडोर के आसपास रेलवे स्टेशन और पार्किंग स्थल की भी सुरक्षा का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है।