दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 18 वर्षीय युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर को दोपहर करीब 1:23 बजे वसंत विहार थाना क्षेत्र के सी-ब्लॉक, कुसुमपुर पहाड़ी से युवक पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक के सीने में गंभीर चोट लगी थी। परिजन उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वारदात किसी मामूली विवाद के बाद हुई। बताया जा रहा है कि छोटी-सी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और तीन नाबालिगों ने मिलकर धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

मामले में वसंत विहार थाने में एफआईआर संख्या 311/2025 दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।