आखिरकार हरियाणा सरकार ने निकाय चुनाव के बाद विधानसभा का बजट सत्र को शुरू करने का निर्णय ले लिया है। विधानसभा का बजट सत्र अगले माह सात मार्च से शुरू होगा। इससे पहले बजट सत्र फरवरी में होना था, लेकिन फरवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू होने वाले बजट सत्र को निकाय चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया था। ऐसे में अब सात मार्च को हरियाणा विधानसभा का सत्र राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।