सोनीपत में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें एक महिला पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए।
पहला हादसा जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर गोहाना के पास हुआ। इस घटना में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सीमा की कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। सीमा जींद कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैनात थीं और मुरथल से जींद ड्यूटी के लिए जा रही थीं। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरा हादसा केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां घने कोहरे के कारण एक बस डंपर से टकरा गई। बस में आईएमटी खरखौदा के मारुति प्लांट के कर्मचारी सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हुए और उनका इलाज क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
दोनों हादसे सुबह के समय घने कोहरे में हुए, जिससे सड़क पर विजिबिलिटी कम होने के कारण यह दुर्घटनाएं हुईं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने ड्राइवरों और नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।