बनोंदी के टोल प्लाजा पर शनिवार रात लगभग 1 बजे हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि दो कारों में सवार बदमाशों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट की और टोल परिसर में रखे फर्नीचर, कंप्यूटर, सैंसर और शीशे तोड़ दिए। टोल संचालक का दावा है कि बदमाशों ने 1.80 लाख रुपये नकदी भी लूटकर ले गए। इस वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।

पानीपत निवासी टोल संचालक देवेंद्र सिंह और संजीव कुमार ने शहजादपुर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने नारायणगढ़ निवासी अंकुश, आकाश और हैप्पी सैनी के खिलाफ लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मारपीट और दंगा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टोल संचालक ने बताया कि घटना के समय कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर थे। टोल की फीस लेने के दौरान बदमाशों ने बहस की और फिर हिंसक रूप से हमला कर दिया। कर्मचारियों ने बचने के लिए इधर-उधर भागना शुरू किया, लेकिन बदमाशों ने पीछा नहीं छोड़ा और मारपीट जारी रखी। इसके बाद टोल परिसर में तोड़फोड़ करते हुए नकदी भी ले गए।

शहजादपुर थाना प्रभारी अशोक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ने की कोशिश की जा रही है। नकदी लूट की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।