पानीपत: मंगलवार को सेक्टर-25 में स्थित एक फैक्ट्री के हिस्से की छत गिरने से चार मजदूर दब गए। चांदनीबाग थाना पुलिस और तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री दो महीने पहले टेक्सटाइल कारोबारी अभिनव ने खरीदी थी और इस समय इसका निर्माण कार्य जारी था। हादसे के कारणों का पता लगाने और सुरक्षा प्रबंधों की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन ने मौके पर फोरेंसिक टीम भेजी है।