कार में जिंदा जला चालक: सोनीपत में चलती गाड़ी में लगी आग

हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ है। सोनीपत के खरखौदा में राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर गांव रोहणा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक कार के अंदर ही फंस गया और जिंदा जल गया, जिससे चालक की मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार सवार चालक गाड़ी के साथ जिंदा चल चुका था। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक के रूप में हुई है। दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ में मामा-भांजा गारमेंट्स के नाम से दुकान है। वह मंगलवार को रोहतक से दिल्ली के रोहिणी की ओर जा रहा था। जब वह गांव रोहणा के पास से गुजर रहा था तो उसकी कार में आग लग गई। पुलिस का कहना है कि कार टाटा कंपनी के अल्ट्रोज मॉडल की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जब यह घटना हुई तो कार में दीपक अकेला सवार था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाईवे पर गुजर रही कार में अचानक आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कार धू-धूकर जलने लगी। धुएं का गुबार आसमान की तरफ उठ रहा था और आसपास भी धुआं फैल गया। इससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने वाहनों को रोक लिया, जिससे हाईवे पर जाम की भी स्थिति बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here