सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार सुबह हाईवे पर हुई गोलीबारी में एक बाप-बेटे की हत्या कर दी गई। यह घटना एनएच-334 बी पर थानाकलां चौक के पास सुबह 9:30 बजे घटित हुई।

जानकारी के अनुसार, गोपालपुर के निवासी बाप-बेटे बाइक पर सोनीपत की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आई स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारकर पुल से नीचे गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने पुल से कूदकर युवक मोहित पर कई गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बाद में आरोपियों ने पिता धर्मबीर का पीछा कर हाईवे पार एक ढाबे के सामने गोलियों से हत्या कर दी। घटनास्थल से पता चला कि तीन-चार बदमाशों ने लगभग 15 से 20 गोलियां चलाईं। इसके अलावा, बदमाशों ने मोहित की बाइक भी लूट ली।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। डीसीपी समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, मोहित का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड था। उस पर खरखौदा के एक युवक की हत्या का आरोप लगा था, हालांकि बाद में सामाजिक समझौता हो गया था। पिछले साल भी मोहित पर जानलेवा हमला हुआ था। फिलहाल पुलिस कई टीमों के जरिए मामले की जांच में जुटी है।