सोनीपत में बदमाशों का खौफ: लुटेरों ने यूपी के ट्रक चालक और क्लीनर को लूटा

हरियाणा के सोनीपत कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे स्थित जीरो प्वाइंट के पास तीन बदमाशों ने ट्रक चालक और क्लीनर से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश चालक का मोबाइल लूटने लगे तो वह बचकर भागने लगा। इस पर एक बदमाश ने चालक को पीछे से गोली मार दी। घायल चालक को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव चुअरपुर निवासी रवि ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह अपने कैंटर को लेकर कामी स्थित ब्रेड कंपनी से गुरुग्राम के लिए चले थे। उनके साथ क्लीनर अलीगढ़ के गांव लोहगुट के मनोज था। वह देर रात करीब एक बजे केएमपी एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर पहुंचे। उन्होंने कैंटर को एक तरफ रोक दिया। उसके बाद वह बाथरूम करने के लिए कैंटर से उतरा और क्लीनर मनोज गाड़ी में बैठा था। तभी तीन बदमाश कैंटर के पास पहुंचे। उनमें से एक ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था और दो के पास हथियार थे। उन्होंने चालक रवि को पकड़ लिया और उससे एक हजार रुपये छीन लिए। उसके बाद क्लीनर से 12 सौ रुपये छीन लिए गए। तभी एक बदमाश रवि से मोबाइल छीनने लगा तो वह बचकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान एक अन्य ने पीछे से गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले।

मनोज ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। नागरिक अस्पताल से घायल को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या कहती है पुलिस
एसीपी राई वीरेंद्र सिंह का कहना है कि देर रात सूचना मिली थी कि कैंटर चालक व क्लीनर से लूटपाट की गई है। साथ ही चालक को गोली मारी गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here