हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। इसमें उन्होंने राहुल गांधी से वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के आरोपों के संबंध में 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। साथ ही, उन्हें वोटर लिस्ट से जुड़े दस्तावेज और हस्ताक्षरित शपथ पत्र भी प्रस्तुत करने को कहा गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नोटिस में उल्लेख है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 तथा मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए राहुल गांधी से दस दिन के भीतर हस्ताक्षरित घोषणा या शपथ पत्र वापस देने का अनुरोध किया गया है।