महेंद्रगढ़/नारनौल। नांगल चौधरी क्षेत्र के सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर रविवार देर रात युवकों ने हिंसक उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार समूह ने करीब 10 टोल बूथों के शीशे तोड़ दिए और कंप्यूटर सिस्टम समेत अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचाया।
टोल मालिक ने बताया कि इस घटना में करीब 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अचानक हुए हमले से टोल पर मौजूद कर्मचारी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। घटना के बाद टोल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के इलाके में भय का माहौल बन गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। टोल प्रबंधन ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंप दी है। अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।