पंचकूला। पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की श्रद्धांजलि सभा रविवार को दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में शुरू हो गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर से गुरुद्वारा तक जाने वाले मार्ग पर पुलिस तैनात की गई है।
श्रद्धांजलि सभा में कई प्रमुख अधिकारी और नेता मौजूद हैं। इस दौरान आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार, बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन, पंचकूला के एसडीएम चंद्रकांत कटारिया और पंजाब के रिटायर्ड एडीजीपी गुरजिंदर सिंह ढिल्लो भी पहुंच चुके हैं।