मेरठ: वार्ड 29 के मोहल्ला सुभाषनगर में नगर निगम की टीम के साथ लावारिस कुत्तों को पकड़ने पहुंचे भाजपा पार्षद पवन चौधरी पर बुधवार को एक युवक ने हमला कर दिया। आरोपी ने पार्षद की नाक पर मुक्का मारते हुए उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी विशाल शर्मा छत से कूदकर फरार हो गया। सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

पार्षद पवन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से लावारिस कुत्तों से परेशान थे, जो कई लोगों पर हमला कर चुके थे। इसी शिकायत पर नगर निगम की टीम बुधवार को वैक्सीनेशन और नसबंदी के लिए कुत्तों को पकड़ने आई थी। पार्षद चौधरी भी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे।

चौधरी के अनुसार, उसी समय एक परिवार ने कार्रवाई का विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान परिवार का युवक विशाल शर्मा उनके पास आया और अचानक मुक्का मार दिया, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा।

मौके पर पार्षद के समर्थक भी इकट्ठा हो गए और आरोपी के घर के बाहर हंगामा कर दिया। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी मकान की छत से कूदकर भाग निकला।

पार्षद ने बताया कि उन्होंने आरोपी के परिवार को समझाने की कोशिश की कि इलाके के कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं और उनका वैक्सीनेशन जरूरी है। बावजूद इसके आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है और मोहल्ले में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।