मुजफ्फरनगर: भौरा कलां थाना क्षेत्र के भौरा खुर्द गांव में आठ वर्षीय बालक समद की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बच्चे का शव करीब 20 घंटे बाद ईख के खेत से बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मृतक के पिता जमील की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

समद गांव के स्वतंत्रता सेनानी कदम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह गांव में खेलते हुए अचानक गायब हो गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के खेतों और रास्तों में खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।

बुधवार दोपहर सिसौली निवासी सुक्रम पाल के गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में समद की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ फुगाना यतेंद्र नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए, वहीं डॉग स्क्वायड ने आसपास के जंगल और खेतों में सुराग तलाशने का प्रयास किया।

मजदूर पिता के घर पसरा मातम

मासूम के शव के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता जमील, जो मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं, सदमे में हैं। दादा शब्बीर भी इस दर्दनाक घटना से टूट गए हैं। उनका कहना है कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और समझ नहीं आता कि मासूम समद के साथ इतनी क्रूरता क्यों की गई।