बुआना लाखु-चिड़ाना रोड पर युवक ने दोस्त के पिता का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया। आरोपी दोस्त के पिता को अपने खेत में ले गया। वह लाठी डंडों से उसके दोनों पैर व हाथ तोड़ दिए। आरोपी उसे अधमरी हालत में छोड़कर उससे सोने की अंगूठी व छह हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां डॉक्टराें ने वारदात की सूचना इसराना थाना में दी। इसराना थाना पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपियों पर केस दर्ज किया । अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बांध गांव निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह पेशे से किसान है। उसने तीन साल पहले अपने गांव के ही दोस्त अमित कुमार के साथ मिलकर पानीपत में फाइनेंस का काम शुरू किया था। उनका काम छह माह तक ठीक चला इसके बाद काम ठप हो गया। इसलिए उनको काम बंद करना पड़ा। अब उसने विकास के साथ बैठकर हिसाब किताब किया तो उसके अमित कुमार की ओर छह लाख रुपये निकले।
उसने यह पैसे कुछ समय में देने का वादा किया था लेकिन उसने अब तक पैसे नहीं दिए। उसके पिता सतीश ने अमित से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया व बाद में देख लेने की धमकी दी। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उसके पिता सतीश चिडाना से लाखू बुआना गांव में ट्रैक्टर ट्राली पर आ रहे थे। इसी समय अमित का भाई विकास व एक युवक यहां मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने उसके पिता सतीश का रास्ता रोक लिया।
वह दोनों पिस्तौल के बल पर उसके पिता का अपहरण कर अपने खेत में ले गया। वहां उन पर लाठी डंडों से हमला कर उनके दोनों हाथ पैर तोड़ दिए गए। उसके पिता बेहोश हो गए। दोनों आरोपी उसके पिता के हाथ से सोने की अंगूठी व छह हजार रुपये निकालकर ले गए। अब उसके पिता का इलाज चल रहा है।
अधिकारी के अनुसार
इसराना पुलिस थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ जारी है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे मामले की जांच चल रही है।