फरीदाबाद। दिल्ली में हुए बम विस्फोट में इस्तेमाल की गई आइ-20 कार को खरीदने के मामले में पुलिस ने फरीदाबाद के सेक्टर-37 स्थित रॉयल कार जोन के मालिक से पूछताछ की। पूछताछ के बाद कार जोन मालिक अमित पटेल और उनके कर्मचारी सोनू को छोड़ दिया गया है, हालांकि पुलिस ने अभी उन्हें पूरी तरह क्लीन चिट नहीं दी है।

कार जोन के मालिक ने बताया कि 29 अक्टूबर को दो युवक आमिर और राशिद उनके पास कार देखने और खरीदने आए थे। युवकों ने दस्तावेज जमा कराए और शाम को कार लेने के लिए लौटे। दस्तावेजों में पुलवामा का पता दर्ज था। उन्होंने बताया कि कार लेने के समय उनके साथ एक अन्य व्यक्ति ऑटो में बैठा था, जिसे उन्होंने पहचान नहीं पाया।

अमित पटेल ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज सौंप दिए हैं। उन्होंने बताया कि युवकों ने आइ-20 कार का विज्ञापन ओलएक्स पर देखा और तुरंत खरीदने का निर्णय लिया। अमित ने कहा कि कार की डिलीवरी शाम को हुई, और दोनों युवक ऑटो से आए थे, जबकि तीसरा व्यक्ति वाहन से बाहर नहीं उतरा।

पुलिस अब इस कार से जुड़े अन्य संभावित सुराग और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच जारी रखी है।