जींद-रोहतक नेशनल हाईवे 71 पर सोमवार सुबह लगभग पौने आठ बजे दो स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर में एक बस पलट गई और दूसरी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में छह स्कूली छात्र और दो अन्य लोग घायल हुए। दो छात्रों को गंभीर चोटों के कारण पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। लाखनमाजरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, भगवतीपुर गांव के पास जेड ग्लोबल स्कूल की बस हथवाला और आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर सुबह जुलाना की ओर जा रही थी। उसी समय विकास हाई स्कूल, शाहपुर, जींद की बस जींद की तरफ जा रही थी। जैसे ही ग्लोबल स्कूल की बस ने नेशनल हाईवे से कट से उतरना शुरू किया, विकास स्कूल की बस उससे टकरा गई।
टक्कर में ग्लोबल स्कूल की बस सड़क किनारे पलट गई, जबकि विकास स्कूल की बस का फ्रंट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को नज़दीकी लाखनमाजरा सीएचसी केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल वान्या और हिमांशु को पीजीआई रेफर किया गया, बाकी का इलाज सीएचसी में ही किया गया।
पुलिस ने बताया कि विकास हाई स्कूल की बस रेवाड़ी में शादी समारोह से लौट रही थी, जिसमें कोई छात्र नहीं था। वहीं, ग्लोबल स्कूल की बस में सुबह-सुबह आसपास के गांवों के बच्चे स्कूल जाने के लिए सवार थे।
हादसे में जेड ग्लोबल स्कूल के ड्राइवर जय भगवान (बुड्ढा खेड़ा) भी घायल हुए हैं, जिन्हें सिर में छह-सात टांके आए हैं। अन्य घायल छात्रों में वान्या और अभि (दोनों 11 वर्ष, बुड्ढा खेड़ा) शामिल हैं। विकास स्कूल की बस में घायल हुए ड्राइवर विनोद, उनकी पत्नी ज्योति और छात्र हिमांशु को भी मामूली चोटें आईं।
लाखनमाजरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर समरजीत सिंह ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और मामले की जांच जारी है।